Sign In
  • हिंदी

वैजाइनल ड्राईनेस के 4 लक्षण

Want to treat Bacterial Vaginosis? Opt for apple cider vinegar. © Shutterstock

क्या आपको पेशाब करते वक्त जलन या दर्द होता है?

Written by Sadhna Tiwari |Published : August 9, 2018 6:44 PM IST

वैजाइनल ड्राईनेस महिलाओं में काफी आम है और इसकी वजह से उन्हें काफी समस्याएं भी होती हैं। यह समस्या किसी भी उम्र की महिला को महसीस हो सकती है। इसकी वजह वैजाइना में लुब्रिक्रेशन की कमी है। साथ ही शरीर में एस्ट्रोजेन के स्तर में गिरावट, गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन या प्रेगनेंसी के दौरान होनेवाली कुछ और परेशानियां भी इसकी वजह बन सकती हैं। लेकिन कई बार महिलाएं समझ नहीं पाती कि वह इस समस्या से पीड़ित हैं। अगर आपको भी समझने में परेशानी हो रही है तो आपके लिए हम यहां लिख रहे हैं वैजाइनल ड्राईनेस के लक्षण-

  1. पेशाब करते समय जलन या दर्द- क्या आपको पेशाब करते समय तेज़ दर्द होता है या बहुत अधिक जलन महसूस होती है। दरअसल लुब्रिकेशन की कमी और सूखेपन के कार वैजाइनल लिप्स सिकुड़ने लगती हैं जिसके कारण आपको पेशाब करते वक्त ये तकलीफें महसूस होती हैं। अगर आपको पेशाब के समय जलन, दर्द या खुजली महसूस हो तो किसी एक्सपर्ट से बात करना ठीक है क्योंकि ये सारी परेशानियां वैजाइनल ड्राईनेस का संकेत हो सकती हैं।
  2. तेज़ जलन- अगर आपको वैजाइना में जलन महसूस हो रही है तो यह वैजाइनल ड्राईनेस का लक्षण हो सकता है। सही मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन ना करने के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है जिससे वैजाइना में नमी की कमी होती है और इस कारण वैजाइना में जलन होने लगती है।
  3. सेक्स के समय दर्द- ड्राईनेस के दौरान वैजाइना में नमी कम हो जाती है जिसके कारण सेक्सुअल लाइफ पर भी असर पड़ता है। आपको सेक्स के समय वैजाइना में बहुत अधिक दर्द महसूस हो सकता है।
  4. खुजली वेजाइना में खुजली होना भी वैजाइनल ड्राईनेस का एक लक्षण है। वेजाइना में नमी की कमी की वजह से खुजली हो सकती है जो वेजाइना में जलन होने का कारण भी बनती है। अगर आपको वेजाइना में खुजली की शिकायत हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

चित्रस्रोत: Shutterstock.

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on