तंबाकू फेफड़ों को तो नुकसान पहुंचाता है; लेकिन क्या दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा है जिसे यह बात पता नहीं? जलाने पर तंबाकू के पत्ते 4000 से अधिक रसायनों का उत्पादन कर सकते हैं। तम्बाकू का धुआं निकोटीन फॉर्मलाडीहाइड(formaldehyde) बेंजीन(benzene) कार्बन मोनोऑक्साइड(carbon monoxide) टार(tar) जैसे कैंसर पैदा करनेवाले कई तत्वों तथा खतरनाक रसायनों का मिश्रण होता है। ये आपके शरीर पर कहर ढावे का काम कर सकते हैं और आमतौर पर सबसे पहले असर पड़ता है आपके फेफड़े पर। तंबाकू के सेवन से सर्दी-खांसी और सीओपीडी (COPD) से लेकर गम्भीर और चिंताजनक निमोनिया (pneumonia) और कैंसर जैसे डरावने जानलेवा