फ्लॉसिंग आपके मुंह के स्वास्थ्य यानी ओरल केयर का एक जरूरी हिस्सा माना जाता है। फ्लॉसिंग न करने से मसूड़ों की बीमारियां होने का खतरा रहता है। ठीक तरीके से टूथब्रश न करना बुरी तरह से ब्रश करना या फ्लॉसिंग को गलत तरीके से करना इस तरह की आदतों की वजह से एक वक्त के बाद प्लाक जमा हो जाते हैं। इससे मसूड़ें की बीमारी हो जाती है और मसूड़ें कटने शुरू हो जाते हैं। मसूड़ों की लाइन घटने से डेंटाइन दिखने लगता है जिससे दांत सेंसिटिव हो जाते हैं। जब ऐसा होता है तो आपके फ्लॉस करने में दिक्कत हो सकती