Non Stick Cookware Dangers:मॉडर्न किचन्स में कई एडवांस्ड और सुविधाजनक अप्लायंसेस के अलावा आकर्षक सुंदर और ईंधन और तेल बचाने वाले बर्तन भी उपलब्ध हैं। प्रेशर कूकर एयर फ्रायर और नॉन-स्टिक कुकवेयर ऐसे ही बर्तन हैं जो घर की रसोइयों में समय बचाने के साथ-साथ कम मात्रा में तेल का प्रयोग करते हुए खाना बनाने में कारगर हैं। (Non Stick Cookware Side Effects) नॉनस्टिक बर्तनों ( Non Stick Cookware) में तेल तो कम लगता ही है साथ ही इनकी साफ-सफाई भी बहुत आसानी से हो जाती है। इसीलिए लोग इन्हें इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इन बर्तनों का इस्तेमाल