New Strain Of Coronavirus: नये कोरोना वायरस की ख़बर आने के साथ ही दुनियाभर में हडकंप-सा मच गया है। ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन (New Strain Of Coronavirus found in Britain) मिले हैं जिन्हें पुराने कोरोना वायरस से लगभग 70 फीसदी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। इस वायरस के पता चलते ही दुनिया भर के देशों ने आपातकालीन बैठकें बुलायीं और त्वरित कठोर कदम उठाते हुए लॉकडाउन (Lockdown) जैसे सख्त फैसले भी लिए। वैज्ञानिकों ने इस नये कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को कोविड-20 (Covid-20 Infection) का नाम दिया है। भारत में भी कोरोना