कैंसर के इलाज में अब तक कीमोथेरेपी रेडिएशन सर्जरी आदि का सहारा लिया जाता रहा है लेकिन अब इसका इलाज भांग के जरिए भी किया जा सकेगा। भांग एक औषधीय पौधा है। एक शोध में यह बात सामने आई है कि औषधीय भांग में पाया जाने वाला एक प्राकृतिक पदार्थ अग्नाश्य के कैंसर (Pancreatic cancer) से पीड़ित उन मरीजों को लंबा जीवन जीने में मदद कर सकता है जो कीमोथेरेपी के जरिए इलाज करा रहे हों। इस बात की पुष्टि करने के लिए चूहों पर इसका अध्ययन करके देखा गया। इस अध्ययन में यह बात सामने आई है कि औषधीय