कहते हैं डॉग से वफादार और अच्छा दोस्त कोई और नहीं होता। आप कहीं भी रहें आपकी सुरक्षा के लिए यह हमेशा तत्पर रहता है। कल यानी 11 अप्रैल को ''नेशनल पेट डे'' था। ''नेशनल पेट डे'' की स्थापना 2006 में पेट एंड फैमिली लाइफस्टाइल एक्सपर्ट एनिमल वेलफेयर एडवोकेट कोलीन पैगे द्वारा की गई थी। कोलीन ने इस दिन की शुरुआत दुनिया भर में अलग-अलग तरह के जानवरों की दुर्दशा को देखते हुए उनके प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें रहने के लिए आश्रय दिलाने के नेक मकसद से किया था। क्या आप जानते हैं कि घर में एक भी