मम्प्स को गलसुआ और कंठमाला भी कहते हैं। यह गले से संबंधित रोग होता है। ये एक संक्रामक रोग है जो ज्यादातर गाल के नीचे जबड़ों के पास स्थित पेरोटिड ग्रंथियों में संक्रमण के फैलने से होता है। ये ग्रंथियां लार बनाती हैं। संक्रमण के कारण इस रोग में गालों में सूजन आ जाती है। इसके लक्षण जल्दी नजर नहीं आते हैं। हालांकि यह गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं है। गालों और गर्दन में इस रोग के कारण अधिक दर्द रहता है। आप इसका इलाज कुछ घरेलू उपचार से भी कर सकते हैं।