Multiple Sclerosis Disease : आज पूरी दुनिया में 'विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस डे' (world multiple sclerosis day 2020) मनाया जा रहा है। इस दिन का खास उद्देश्य होता है लोगों को इस गंभीर रोग के प्रति जागरूक करना। मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लक्षणों को पहचनाकर सही समय पर इसका इलाज करना। इसके लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। हर साल कोई ना कोई थीम के तहत 'विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस डे' (world multiple sclerosis day 2020) को सेलिब्रेट किया जाता है। इस वर्ष का थीम आई कनेक्ट वी कनेक्ट (#एमएसकनेक्शंस) (I Connect We Connect #MSConnections) है। इसे लोग 'वर्ल्ड एमएस डे'