मुलेठी एक लकड़ी जैसी दिखने वाली जड़ी-बूटी या हर्ब है। भारतीय आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। मुलेठी शरीर को कई तरीके से लाभ (Mulethi benefits) पहुंचाती है। यह बालों और त्वचा के लिए भी लाभदायक होती है। मुलेठी रेशेदार और हल्के गंध वाली होती है। इसमें कैल्शियम ग्लिसराइजिक एसिड एंटीऑक्सीडेंट एंटीबायोटिक प्रोटीन और वसा अधिक होता है। मुलेठी में कुछ ऐसे हेल्दी तत्व मौजूद होते हैं जो कई बीमारियों से छुटकारा (Mulethi benefits) दिलाते हैं। इसका इस्तेमाल नेत्र रोग मुख रोग कंठ रोग उदर रोग सांस विकार हृदय रोग घाव के