बहुत से लोग ऐसे हैं जो जिन्‍हें सुबह उठते ही सिर में दर्द (Morning Headache) होता है। सुबह सिर में दर्द होने के कई कारण और प्रकार हो सकते हैं। आंकड़े बताते हैं कि हर 13 में से 1 व्‍यक्ति को सुबह उठकर सिर में दर्द की शिकायत होती है। सिरदर्द होने का सबसे कॉमन कारण माइग्रेन ( Migraine Headaches) माना जाता है। हालांकि जो सबसे ग़ैरमामूली (Rare) सिरदर्द का प्रकार माना जाता है वह हाइपनिक (Hypnic Headache) होता है। यह दर्द आमतौर पर 1 a.m. से 3 a.m के बीच में होना शुरू होता है। दर्द की अवधि 30