नवरात्रि के दौरान खट्टे फलों का सेवन कम करें। क्योंकि खट्टे फलों को खाने से कमजोरी आती है। फलों की जगह सिंघाड़े या फिर कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाएं। इसके अलावा इस दौरान नारियल का पानी पीएं, इससे आपको न्यूट्रीशन भी मिलेगा। व्रत को खोलते समय ज्यादा खाना ना खाएं, इससे पेट से संबंधित समस्या हो सकती है।
चाय
व्रत में बहुत से लोग चाय पीना पसंद करते हैं। खाना ना खाने की वजह से दिन में 5-6 कप से भी अधिक चाय पी जाते हैं। अगर आपकी भी व्रत के दौरान ऐसी आदत है, तो संभल जाएं। इस आदत से आपके सेहत पर काफी नुकसान पड़ सकता है। इसके साथ ही खाली पेट चाय बार-बार पीने से एसिडिटी, कब्ज और अल्सर जैसी समस्याएं होने लगती हैं। Also Read - Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के पहले व्रत में ही हो गई कमजोरी? इन 4 हेल्दी चीजों से पाएं दोगुनी ताकत