मेटाबॉलिक सिंड्रोम क्या है? मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) से तात्पर्य है कुछ आंतरिक मेटाबॉलिक स्थितियों का समूह जिनसे आपको भविष्य में डायबिटीज (Diabetes) हृदय रोग और स्‍ट्रोक (Stroke) जैसे रोगों के होने की संभावना बढ़ जाती है। मेटाबॉलिक सिंड्रोम में उच्‍च रक्‍तचाप (हाई ब्‍लड प्रेशर) हाई ब्‍लड शुगर कमर के पास चर्बी (Belly Fat) का जमा होना और असामान्‍य कोलेस्‍ट्रॉल (Cholesterol) लेवल शामिल है। जब इस प्रकार की 3 स्थितियां एक साथ मिल जाती हैं तो आपको मेटाबॉलिक सिंड्रोम होता है। तो आइए जानते है कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम के कारण क्‍या है और मेटाबॉलिक सिंड्रोम से बचाव के लिए क्‍या-क्‍या