Sign In
  • हिंदी

Menstrual cup: मेन्स्ट्रुअल कप के बारे में महिलाएं अकसर पूछती हैं ये सवाल, आप भी जानें

मेन्स्ट्रुअल (Menstrual cup) कप के बारे में अधिकांश महिलाओं में अब भी संकोच है। इनकी उपलब्धता के बावजूद वे यह तय नहीं कर पाती कि उनके लिए मेन्स्ट्रुअल कप सुरक्षित है भी या नहीं।

मेन्स्ट्रुअल (Menstrual cup) कप के बारे में अधिकांश महिलाओं में अब भी संकोच है। इनकी उपलब्धता के बावजूद वे यह तय नहीं कर पाती कि उनके लिए मेन्स्ट्रुअल कप सुरक्षित है भी या नहीं।

Written by Yogita Yadav |Published : July 19, 2019 4:56 PM IST

मेन्स्ट्रुअल हाइजीन हर महिला का अधिकार है। यह उसकी जिम्‍मेदारी भी है कि वह मासिक धर्म के दौरान अपने लिए सुरक्षा और स्‍वच्‍छता का चुनाव करे। इसके लिए आजकल बाजार में बहुत से उत्‍पाद उपलब्‍ध हैं। ऐसा ही एक उत्‍पाद है मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup)। इसे पैड और टैंपून से ज्‍यादा हाइजनिक और इको र्फेंडली माना जाता है। इसके बावजूद महिलाओं में इसके (Menstrual cup) इस्‍तेमाल के प्रति संकोच है। आइए जानते हैं क्‍या हैं वे सवाल जो महिलाएं मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) के बारे में पूछना चाहती हैं।

क्‍या मेन्स्ट्रुअल कप का इस्‍तेमाल कोई भी महिला कर सकती है?

इसका जवाब है, हां। मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) का इस्‍तेमाल कोई भी महिला कर सकती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्‍या करती है, आपकी जीवनशैली कैसी है और आपकी उम्र कितनी है। हर महिला अपने आप में खास और दूसरों से अलग होती है।

मैं खेलों में सक्रिय हूं। मुझे कठिन शारीरिक श्रम करना होता है। क्‍या मेरे लिए मेन्स्ट्रुअल कप सुरक्षि‍त हैं?

मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप कितना भी शारीरिक श्रम करें, वह आपकी जरूरत के हिसाब से एडजस्‍ट कर सकता है। यह बेहद नर्म और लचीला होता है। जिससे यह आपकी आवश्‍यकतानुसार खुद को ढाल सकता है।

Also Read

More News

मैंने अभी पिछले साल सी सेक्‍शन से एक बेबी को जन्‍म दिया है। क्‍या मैं इसका इस्‍तेमाल कर सकती हूं

आपको इस बारे में ज्‍यादा आशंकित होने की जरूरत नहीं है। मेन्स्ट्रुअल कप हर महिला की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। ताकि आपको उनसे किसी भी तरह की परेशानी न हो।

[caption id="attachment_677867" align="alignnone" width="655"]Menstrual cup queries, Menstrual cup, menstrual cup hygiene, allergy from silicon. पर जिन महिलाओं की त्‍वचा सिलिकॉन के प्रति संवेदनशील है, उनके लिए मेन्स्ट्रुअल कप का दूसरा विकल्‍प भी मौजूद है।[/caption]

मेरे त्‍वचा सिलिकॉन के प्रति संवेदनशील है, क्‍या मेन्स्ट्रुअल कप मेरे लिए उचित विकल्‍प होगा?

ज्‍यादातर मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) सिलिकॉन के बने होते हैं। पर जिन महिलाओं की त्‍वचा सिलिकॉन के प्रति संवेदनशील है, उनके लिए मेन्स्ट्रुअल कप का दूसरा विकल्‍प भी मौजूद है। आप टीपीआई से बने मेन्स्ट्रुअल कप का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

पिछले कुछ समय से मेरा वजन बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है। क्‍या मेन्स्ट्रुअल कप अलग-अलग आकार में उपलब्‍ध हैं?

मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) एक तय डिजाइन में बनाए जाते हैं। ताकि ये आपकी आवश्‍यकतानुसार आपके शरीर में फि‍ट हो सकें। पर ये अलग-अलग साइज में उपलब्‍ध हैं। आप अपनी यौनि के आकार के अनुसार भी सही मेन्स्ट्रुअल कप का चुनाव कर सकती हैं।

क्‍या वेजाइना की त्‍वचा के लिए सुरक्षित होते हैं मेन्स्ट्रुअल कप?

मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup)बेहद नर्म, मुलायम और लचीले होते हैं। इनका निर्माण यौनि की संवेदनशीलता को ध्‍यान में रखकर ही किया गया है। ये सिलिकॉन और टीपीआई दो तरह के मैटीरियल में उपलब्‍ध होते हैं। फि‍र भी इस्‍तेमाल से पहले यह ध्‍यान रखना जरूरी है कि यह पूरी तरह साफ और सूखा हो। एक मासिक धर्म के बाद दूसरे मासिक धर्म में इस्‍तेमाल से पहले इसे उबालना जरूरी होता है। तब आपको यौनि में किसी तरह के संक्रमण से डरने की आवश्‍यकता नहीं है।

जानें क्‍या है मेंस्ट्रुअल कप और कितना सुरक्षित है इसका इस्‍तेमाल

बार-बार भूल जाती हैं पीरियड्स की डेट, तो ये एप करेंगे आपकी मदद

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस : जानें इतिहास, थीम और महत्व

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on