मेन्स्ट्रुअल हाइजीन हर महिला का अधिकार है। यह उसकी जिम्मेदारी भी है कि वह मासिक धर्म के दौरान अपने लिए सुरक्षा और स्वच्छता का चुनाव करे। इसके लिए आजकल बाजार में बहुत से उत्पाद उपलब्ध हैं। ऐसा ही एक उत्पाद है मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup)। इसे पैड और टैंपून से ज्यादा हाइजनिक और इको र्फेंडली माना जाता है। इसके बावजूद महिलाओं में इसके (Menstrual cup) इस्तेमाल के प्रति संकोच है। आइए जानते हैं क्या हैं वे सवाल जो महिलाएं मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) के बारे में पूछना चाहती हैं।
इसका जवाब है, हां। मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) का इस्तेमाल कोई भी महिला कर सकती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करती है, आपकी जीवनशैली कैसी है और आपकी उम्र कितनी है। हर महिला अपने आप में खास और दूसरों से अलग होती है।
मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप कितना भी शारीरिक श्रम करें, वह आपकी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। यह बेहद नर्म और लचीला होता है। जिससे यह आपकी आवश्यकतानुसार खुद को ढाल सकता है।
आपको इस बारे में ज्यादा आशंकित होने की जरूरत नहीं है। मेन्स्ट्रुअल कप हर महिला की आवश्यकता को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। ताकि आपको उनसे किसी भी तरह की परेशानी न हो।
[caption id="attachment_677867" align="alignnone" width="655"]ज्यादातर मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) सिलिकॉन के बने होते हैं। पर जिन महिलाओं की त्वचा सिलिकॉन के प्रति संवेदनशील है, उनके लिए मेन्स्ट्रुअल कप का दूसरा विकल्प भी मौजूद है। आप टीपीआई से बने मेन्स्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) एक तय डिजाइन में बनाए जाते हैं। ताकि ये आपकी आवश्यकतानुसार आपके शरीर में फिट हो सकें। पर ये अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं। आप अपनी यौनि के आकार के अनुसार भी सही मेन्स्ट्रुअल कप का चुनाव कर सकती हैं।
मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup)बेहद नर्म, मुलायम और लचीले होते हैं। इनका निर्माण यौनि की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर ही किया गया है। ये सिलिकॉन और टीपीआई दो तरह के मैटीरियल में उपलब्ध होते हैं। फिर भी इस्तेमाल से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह पूरी तरह साफ और सूखा हो। एक मासिक धर्म के बाद दूसरे मासिक धर्म में इस्तेमाल से पहले इसे उबालना जरूरी होता है। तब आपको यौनि में किसी तरह के संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है।
जानें क्या है मेंस्ट्रुअल कप और कितना सुरक्षित है इसका इस्तेमाल
बार-बार भूल जाती हैं पीरियड्स की डेट, तो ये एप करेंगे आपकी मदद
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस : जानें इतिहास, थीम और महत्व
Follow us on