बरसात के मौसम में शरीर पर छोटे-छोटे दाने निकलना आम बात है खासकर बच्चों के शरीर पर लेकिन उसे नजरंदाज करना आपकी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है। कई बार यह जर्मन खसरे या मिजिल्स-रूबेला वायरस के हमले का भी कारण बनता है। भारत में हर साल लगभग 38 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत जर्मन खसरे या मिजिल्स-रूबेला वायरस से होती है। कई रिपोर्ट में इसके खुलासे के बाद सरकार इसके बीमारी के खिलाफ कमर कस लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर देशभर में चरणबद्ध (Phased) तरीके से मिजिल्स-रूबेला