लो स्पर्म काउंट ( Low Sperm Count) और इंफिर्टिलिटी (Male Infertility ) मौजूदा समय मे ंपुरुषों की सबसे आम सेक्सुअल प्रॉब्लम्स में से हैं। इनसे राहत के लिए एक्सपर्ट्स की मदद की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने-पीने की कुछ चीज़ें मेल फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। नॉन-वेज़िटेरियन फूड्स के अलावा कुछ फल और सब्ज़ियां भी इस लिहाज से कारगर साबित हो सकता है। इसीलिए अपने डॉक्टर से चर्चा करके इन चीज़ों के सेवन की मात्रा बढ़ा सकते हैं। Low Sex Drive: सेक्स लाइफ में नहीं रहा कोई जोश तो बेहतर सेक्सुअल ड्राइव के लिए