आपके फेफड़े (lung health)दिन-रात काम करते हैं चाहे आप जाग रहे हों या सो रहे हों। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिन में आपके फेफड़े करीब 20000 बार सांस लेते हैं और जब तक आप 50 की उम्र पार करते हैं तब तक आप लगभग 40 करोड़ सांस ले चुके होते हैं। मौजूदा वक्त में COVID-19 (कोरोनावायरस) जैसा रोग जो फेफड़ों (lung health) पर हमला करता है इसकी गंभीरता को देखते हुए ये जरूरी हो जाता है कि ये अंग हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। फेफड़े न केवल आपके रक्त में बल्कि आपके शरीर की हर एक कोशिका में