LUNG CANCER: लंग कैंसर का नाम सुनते ही हर किसी को मौत नजर आने लगती है. फेफड़े के स्वास्थ्य के लिए आज का दिन याद रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि आज ही के दिन लंग कैंसर होने की प्रमुख वजह का पता चला था. 27 जून, 1957 को ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने कई वर्ष के अनुसंधान के आधार पर रिपोर्ट जारी कर यह बताया था कि धूम्रपान की वजह से इंसान को LUNG CANCER अर्थात फेफड़ों का कैंसर होता है. हाल के वर्षों में LUNG CANCER लंग कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. लंग कैंसर का