नींद अच्‍छी हो तो अगला दिन बेहतर होता है। पर यह जरूरी नहीं कि रात भर जागने से ही आपका अगला दिन प्रभावित होता है बल्कि नींद में 16 मिनट की कमी भी कर्मचारियों की परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है। इसलिए बेहतर वर्क कल्‍चर और अच्‍छी प्रोडक्टिविटी के लिए कहा जा रहा है कि संस्‍थान अपने कर्मचारियों को बेहतर नींद के लिए प्रोत्‍साहित करें। यह भी पढ़ें - ज्‍यादा कोल्‍ड‍ ड्रिंक पीना भी बन सकता है यूरिन इंफेक्‍शन का कारण रहें सावधान! नींद का है खास रोल ऑफिस में आपका दिन अच्छा बीतेगा और आप क्लियर दिमाग से सारा काम