जापानी महिलाएं जितनी खूबसूरत होती हैं उतनी ही बोल्‍ड भी हैं। हाल ही में शुरू हुए कुटू कैंपन ने यह साबित कर दिया है। जापानी अभिनेत्री यूमी इशिकावा के ट्वीट से शुरू हुआ हाई हील पहनने का विरोध अब एक अभियान का रूप ले चुका है जिसमें पंद्रह हजार से ज्‍यादा लोगों ने हस्‍ताक्षर कर समर्थन जताया है। यह भी पढ़ें – क्‍यों आ जाता है प्राइवेट पार्ट में कालापन कैसे करें इसे दूर ? जापान में महिलाओं को दफ्तरों में हाई हील्स पहनना जरूरी है। इसको लेकर महिलाएं काफी परेशान हैं। एड़ी और पैर दर्द की शिकायतें बढ़ने लगीं।