फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से अलग-अलग तरह की बातें होती हैं। इन कही-सुनी बातों पर लोग कई बार आसानी से भरोसा करते आ रहे हैं और दूसरों को भी कई झूठी बातों पर यकीन दिलाने की कोशिश करते हैं। नतीजतन बहुत-से नये शादीशुदा जोड़े झिझक की वजह से किसी एक्सपर्ट से बात नहीं और डॉक्टर से बात करने से बचते हैं। आइए जानते हैं फर्टिलिटी और गर्भधारण से जुड़ी कुछ आम बातों के बारे में और उनके पीछे का सच। 1. मिथक: गर्भधारण से पहले धूम्रपान या स्मोकिंग से कोई नुकसान