ट्रीमैन सिंड्रोम के नाम से प्रचलित एपिडर्मोडिस्प्लासिया वेरुसीफोर्मिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें पीडि़त के शरीर में त्‍वचा के साथ पेड जैसी संरचनाएं उगने लगती हैं। जिस तरह सामान्‍य व्‍यक्तियों में त्‍वचा पर बहुत छोटे रेशे यानी बाल होते हैं वहीं इस बीमारी से पीडि़त व्‍यक्ति की त्‍वचा पर पेड़ की छाल जैसी संरचनाएं उगने लगती हैं। यह इतनी कड़ी होती है कि व्‍यक्ति को अपने निजी काम करने में भी परेशानी आने लगती है। यह भी पढ़ें- सेहत के लिए डॉक्‍टर से ज्‍यादा फायदेमंद होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जानें कैसे ये है बांग्‍लादेश का ट्री मैन बांग्‍लादेश के अबुल बाजंदर