Kissing and Covid-19 Spread : कोविड-19 इंफेक्शन (covid-19 infection) से जुड़े कई मिथक (myths about covid-19 infection) और बातें बार-बार दोहरायी जाते हैं। दुनिया भर में सरकारें और संस्थाएं इस वायरस (coronavirus pandemic) के प्रसार को रोकने के प्रयास कर रही हैं। तो वहीं इससे जुड़ी सावधनियां (precautions of coronavirus) बरतने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जैसा कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को इस जानलेवा वायरस (deadly virus) से बचने का सबसे कारगर तरीका बताया जा रहा है। वहीं अब लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से घरों में एक साथ रह रहे लोगों के मन में कुछ