• हिंदी

Kidney Health : किडनी फेल्योर की ओर इशारा करते हैं, शरीर में दिखने वाले ये लक्षण

Kidney Health : किडनी फेल्योर की ओर इशारा करते हैं, शरीर में दिखने वाले ये लक्षण

kidney failure symptoms: किडनी ठीक से काम न करने पर कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। कभी कभी ये जानलेवा भी हो सकता है। जिसकी वजह से कई और बीमारियां शरीर में घर कर लेती हैं। जानिए कैसे रखें किडनी को हेल्दी…

Written by intern23.seo |Published : September 21, 2023 11:26 AM IST

Kidney Problem - किडनी हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है। ये हमारे रक्त को फिल्टर कर अवांछित चीजों को अतिरिक्त पानी के साथ शरीर के बाहर कर देती है। लेकिन आजकल बदलती लाइफस्टाइल और बिगड़े खानपान की वजह से किडनी संबंधी रोग काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। किडनी की सेहत खराब होने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। गंभीर परिस्थितियों में ये जानलेवा भी हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि इस तरह के लक्षण आपको नजर आते हैं तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें। आज अपने इस लेख के माध्यम से हम ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जानेंगे।

किडनी की खराबी को दिखाते वाले लक्षण – Symptoms showing kidney failure

यूरिन संबंधी रोग – Urinary diseases

यदि किडनी पूरी तरह स्वस्थ है तो ये खून को अच्छी तरह फिल्टर करके यूरिन को शरीर के बाहर करती है। लेकिन जब किडनी ठीक से काम ना कर पा रही हो तो पेशाब संबंधी कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। जैसे- बार-बार पेशाब जाना, पेशाब में जलन, पेशाब के साथ प्रोटीन लीकेज आदि। यदि इस तरह की समस्याएं आपको दिख रही हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

खुजली – Itching

यदि आपके शरीर में हमेशा ही खुजली बनी रहती है, तो ये बीमार किडनी का संकेत हो सकता है। जब हमारी किडनी ब्लड से मिनरल और न्यूट्रिएंट्स को फिल्टर नहीं कर पाती है तो खुजली जैसी समस्या सामने आती है। खासकर रक्त में फास्फोरस की मात्रा बढ़ जाने पर खुजली की समस्या होती है।

Also Read

More News

शरीर में सूजन – Swelling in body

जब किडनी शरीर से सोडियम को बाहर नहीं निकाल पाती है, तो हमारे पैर और हाथों के निचले हिस्सों में सूजनआ जाती है। यदि आपकी सेहत में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं, तो सावधान हो जाएं और तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

थकान और कमजोरी – Fatigue and Weakness

किडनी जब फिल्टरेशन का काम ठीक से नहीं कर पाती है तो शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं। जिससे व्यक्ति को जल्दी थकान होने लगती है। थोड़ा सा काम करने पर ही काफी ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। यदि ऐसा आपके साथ है तो एक बार किडनी की जांचजरूर करा लें।

नींद न आना – Lack of Sleep

शरीर में जमा टॉक्सिन की वजह से स्लीप एपनिया जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए नींद न आना या नींद कम आना ये दोनों किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप लंबे समय से नींद की समस्या से परेशान हैं, तो निश्चित ही आपको अपनी किडनी की जांच करा लेनी चाहिए।

Disclaimer- ये लेख सामान्य जानकारी के आधार पर है। ये किसी चिकित्सक की सलाह नहीं का विकल्प नहीं हो सकता है। इस लेख का उद्देश्य केवल आपको जागरुक करना है। शरीर में दिखने वाले किसी भी लक्षण को बिना डॉक्टर की सलाह के किड़नी से जोड़कर न देखें और किसी भी असाधारण परिस्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।