By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
Asperger Syndrome Symptoms And Causes: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में कभी यह बयान दिए जा रहे थे कि वह कम्युनिकेशन और बिहेयवियर से जुड़े एक सिंड्रोम (Kangana Ranaut affected Asperger Syndrome) से पीड़ित हैं। इस समस्या को एस्पर्जर सिंड्रोम ( Asperger Syndrome disease) कहा जाता है। इस बीमारी का पता 1944 में चला था और इस बीमारी को डॉ. हंस एस्पर्जर भी कहा जाता है। इस लेख में पढ़ें क्या होता है एस्पर्जर सिंड्रोम, इसके कारण और लक्षण क्या हैं और साथ ही जानें इसके इलाज और बचाव के उपायों के बारे में। (Asperger Syndrome Kangana Ranaut)
साल 201o में रिलीज हुई फिल्म माई नेम इज खान में शाहरूख खान(Shah Rukh Khan) के किरदार को एस्पर्जर सिंड्रोम (Asperger syndrome) से पीड़ित दिखाया गया था।लोगों के व्यवहार और बातचीत से जुड़ी आदतों से जुड़ी हुई समस्या है एस्पर्जर सिंड्रोम। बहुत से लोग इसे ऑटिज्म (Autism) मान लेते हैं लेकिन, यह बीमारी ऑटिज्म (Asperger syndrome) से काफी अलग है। हालांकि, दोनों ही बीमारियों के कई लक्षण एक जैसे होते हैं लेकिन, इन दोनों ही स्थितियों में काफी अंतर भी है।
एस्पर्जर सिंड्रोम आमतौर पर बच्चों में देखा जाता है। इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे अन्य लोगों से मिलना-जुलना कम पसंद (Asperger Syndrome symptoms) करते हैं। इसी तरह उन्हें अन्य लोगों से बात करने में भी दिक्कत होती है। एस्पर्जर सिंड्रोम में बच्चे एक ही काम को बार-बार करना चाहते हैं या एक ही बात दोहराना चाहते हैं।
पीडियाट्रिशियन और नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. वृषाली बीचकर ( By Dr Vrushali Bichkar, Consultant Paediatrician and Neonatologist, Motherhood Hospital, Lullanagar, Pune) बताती हैं कि एस्पर्जर सिंड्रोम ऑटिज्म का एक कम गम्भीर या माइल्ड प्रकार है। ऐसे लोगों को बातचीत करने या दूसरों के साथ मिलने-जुलने में दिक्कत होती है। इनमें सेंसरी इश्यूज भी होते हैं और इनका आईक्यू लेवल औसत या औसत से अधिक होता है।
ASD वाले बच्चे एकतरफा कम्युनिकेशन करते हैं और वे केवल अपनी बात बोलना पसंद करते हैं या देर तक बोलते रहते हैं। बच्चे आई कॉन्टैक्ट नहीं करते और इनके चेहरे पर भी हाव-भाव कम ही दिखायी देते हैं। वहीं, ऐसे लोग दूसरों की भावनाओं को भी नहीं समझ पाते।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एस्पर्जर सिंड्रोम के सही कारणों (reasons of Asperger syndrome) का पता नहीं चल सका है लेकिन, अधिकांश मामलों में यह जेनेटिक या अनुवांशिक कारणों से होता है। (Asperger Syndrome)
Follow us on