इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (Inflammatory Bowel Disease) वह स्थिति होती है जिसमें डाइजेस्टिक ट्रेक में सूजन आ जाती है। यह दो प्रकार के होते हैं- अल्सरेटिव कोलाइटिस (ulcerative colitis)और क्रोहन रोग (Crohn's disease आते हैं। इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (IBD) होने पर बड़ी आंत में सूजन आ जाती है और कभी कभी घाव भी बन जाता है। इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज के लक्षण (Symptoms of Inflammatory Bowel Disease) डायरिया या पतली दस्‍त होना कमजोरी होना बार बार चक्‍कर आना पेट में मरोड़ के साथ दर्द होना स्‍टूल में खून आना भूख न लगना लगातार वजन कम होना मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का बिगड़ना डॉक्‍टर से