ब्लैक टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है और हममें से ज़्यादातर लोग चूंकि दूध वाली चाय के शौकिन हैं इसीलिए हम ब्लैक टी पीना पसंद नहीं करते। लेकिन ब्लैक टी हमारी सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है और हमारे देश में यह कई वेरायटीज़ में उपलब्ध भी है। हम बताते हैं ब्लैक टी बनाने के उन तरीकों के बारे में जो हमारी सेहत के लिए हैं काफी फायदेमंद- अर्ल ग्रे ट्री: यह कई तरह की चायनीज चायों का मिश्रण होता है और इसमें सिट्रस फलों का भी उपयोग किया जाता है। इसमें मौजूद शक्तिशाली