भोजन ग्रहण करने से लेकर पचाने तक एक लंबी और पेचीदा प्रक्रिया है। इसमें गैस बनना एक सामान्‍य बात है। जो डकार या गैस के रूप में बाहर निकल जाती है। हर व्‍यक्ति को गैस बनती है जिसे वह गुदा द्वार से बाहर करता है। पर अगर यह इतनी ज्‍यादा बनने लगे कि आपको शर्मिंदा होना पड़े तो इसका अर्थ है कि आपके खाने और खाना खाने के तरीके में कुछ गलतियां (acidity cause) हैं। इन्‍हें सुधारने की जरूरत है। जानने गैस बनने की प्रक्रिया जब हम भोजन करते हैं तो वह एनर्जी में तब्‍दील होने से पहले बर्न