इन दिनों सभी तरह की बीमारियों में इजाफा हो रहा है। अभी तक यह माना जाता था कि पुरुषों में महिलाओं की तुलना में हृदयाघात यानी हार्ट अटैक के मामले अधिक होते हैं। जबकि अब महिलाओं में भी हार्ट अटैक के मामले बहुत ज्यादा देखने में आ रहे हैं। इसकी वजह उनकी बदली हुई भूमिका और अपेक्षाओं को बताया जा रहा है। अगर आप कामकाजी महिला हैं और अपने में ये संकेत महसूस करें तो आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - वजन कम हुआ है या बढ़ गया है, तभी पता चलेगा जब इस तरह करेंगे माप
पुरुषों से बहुत अलग नहीं हैं संकेत - पुरुष और महिलाओं में शारीरिक संरचना, हार्मोन्स के अलावा और भी कई अंतर पाए जाते हैं। इसी तरह कुछ बीमारियां पुरुषों को अलग तरह से प्रभावित करती हैं और महिलाओं को अलग तरह से। पर हृदयाघात के मामले में दोनों में दिखने वाले संकेतों में बहुत अधिक समानताएं हैं।
यह भी पढ़ें – खाने-पीने की गलत आदतों से होने वाले मुंह के छाले बन सकते हैं बड़ी परेशानी का सबब
पहचानें इन लक्षणों को
आराम के बावजूद थकान – काम के बाद थक जाना आम बात है पर अगर आप लंबे समय तक आराम करने के बावजूद थकान महसूस कर रही है और साथ ही घबराहट भी तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें – अकसर बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर, तो इन पांच हर्ब्स को करें डायट में शामिल
बेचैनी और सीने में दर्द- ये हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षण है। तेज बेचैनी के साथ सीने में दर्द महसूस होना, भारीपन भी दिल के दौरे की आहट हो सकती है।
पसीना आना - पेट में तेज दर्द होना या फिर तेजी से पसीना निकलना भी इन लक्षणों में शामिल है। खास तौर से जब आपको ठंडा पसीना निकल रहा हो, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
यह भी पढ़ें – जोखिम भरा हो सकता है शरीर के इन हिस्सों पर परफ्यूम लगाना
सांस लेने में परेशानी - इस स्थिति में सांस लेने में काफी परेशानी होती है। अगर आपको कभी भी महसूस हो कि आप सहजता से सांस नहीं ले पा रही हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
शरीर के अन्य भागों में दर्द – सीने के अलावा इस स्थिति में शरीर के कई अन्य भागों में भी दर्द महसूस हो सकता है। इनमें पीठ, हाथ व जबड़ों में दर्द के साथ खिंचाव महसूस होना शामिल है।
Follow us on