आपने अपने आस-पास ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो फिटनेस बैंड पहनते हैं और अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं लेकिन शायद उन्हें लगता होगा कि दिन में 10000 कदम चलना एक फिटनेस मंत्र है। लेकिन क्या आप वाकई में मानते हैं कि दिन में 10000 कदम चलने से आप बिल्कुल फिट रह सकते हैं? दरअसल रोजाना 10000 कदम चलने का ये कॉन्सेप्ट एक जापानी कंपनी ने पीडोमीटर (pedometer) बनाया था जिसका नाम मैनपो-केई ('Manpo-kei') था। इसका अर्थ होता है 10 000 स्टेप्स मीटर। इस आइडिया को मार्केटिंग कंपनियों ने प्रसारित किया लेकिन विज्ञान ने इस पर सवाल