Hyper Acidity Home Remedies: एसिडिटी पेट से जुड़ी एक बहुत ही कॉमन समस्या है जो गर्मियों के मौसम में बढ़ जाती है। कई बार खाने-पीने से जुड़ी ग़लतियों जैसे देर से खाने बहुत मसालेदार या भारी भोजन करने और खाने के तुरंत बाद सो जाने से इस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। (Hyper Acidity Cause) तो वहीं कई लोगों को बार-बार और हर मौसम में एसिडिटी की परेशानी होने लगती है। उनकी यह समस्या काफी गम्भीर होती है जो उनकी ओवरऑल हेल्थ को भी प्रभावित करने लगती है। इस कंडिशन को हाइपर एसिडिटी (Hyper Acidity) कहा जाता है। यह