अगर आप कैंसर से बचने के लिए बीपीए-फ्री वाटर बोटल यूज करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। आपको बता दें कि सिर्फ पानी की बोटल से कैंसर होने का खतर नहीं होता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि एटीएम से निकलने वाले पर्ची से भी आपको कैंसर हो सकता है। अध्यनों के अनुसार यह पर्ची थर्मल पेपर से बनी होती हैं जिससे आ[को कैंसर होने का खतरा होता है। थर्मल पेपर में बीपीए की कोटिंग होती है जोकि कैंसर का कारण है। यह घर के कई सामान में होता है। जाहिर है जब मशीन से पर्ची निकलती है तो वो