होली का त्योहार बच्चों के लिए हमेशा से खास रहा है क्योंकि इस दिन उन्हें अपने दिल की करने का मौका मिलता है। होली पर घर का हर सदस्य अपनेआप में मगन रहता है लेकिन बच्चों के क्या ही कहने। बच्चों में होली का अलग ही क्रेज होता है और हो भी क्यों न उन्हें इस दिन के साथ-साथ रंग-बिरंगा बनने का मौका मिलता है। इस दिन बच्चे किसी की भी बात सुनना पसंद नहीं करते हैं और आप उनपर जरा सा भी गुस्सा हुए तो आपकी शयामत आ सकती है। फिर न तो वो आपको बख्शेंगे और न खुद