Holi Tips during Coronavirus: होली (holi) अपनों के साथ मिलने-जुलने और मेलजोल बढ़ाने का (Holi Tips during Coronavirus) त्योहार है। लेकिन कोरोना वायरस जैसे इंफेक्शन्स और मौसमी बीमारियों की वजह से लोग समझ नहीं पाते कि त्योहारों के मौसम में खुद को सुरक्षित कैसे रखें। जैसा कि कोरोना वायरस में एतियात के तौर पर भीड़ और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। इसीलिए होली जैसे त्योहारों में लगने वाले जमावड़े के बीच कोरोना वायरस इंफेक्शन फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है। (Playing Holi during Coronavirus) Holi Beauty Tips: होली में यूं रखें बालों आंखों स्किन