हींग के सेहत लाभ (Heeng benefits in hindi) किसी भी भोजन में खासकर दाल में हींग से तड़का लगा दिया जाए तो दाल का स्वाद तो बढ़ता ही है दाल और भी ज्यादा पौष्टिक और हेल्दी हो जाता है। पर अक्सर कुछ लोगों को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है। जो पुरुष हींग के नाम से मुंह-भौंह सिकोड़ते हैं उन्हें जान लेना चाहिए की हींग पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ को बूस्ट करने का काम करती है। सेक्सुअल समस्या जैसे शीघ्रपतन (Premature ejaculation) और नपुंसकता (impotence) को दूर करती है। हींग से पेट दर्द गैस अपच उल्टी जैसी समस्याएं भी दूर