हम में से बहुत से लोगों के लिए सर्दियों के दौरान गर्म रहना मतलब कंबलों में दुबके रहना, बड़े-बड़े स्वेटर पहनना और अंदर ही हीटर चलाकर एंजॉय करना है। लेकिन हीटर के प्रयोग से जितना आनंद हमें मिलता है उतना ही आंखों के ड्राई होने के का खतरा भी बढ़ जाता है। ड्राई आंख होने के लक्षण काफी असहज हो सकते हैं और आप जिन गतिविधियों को पसंद करते हैं, उनसे आपको वंचित रख सकते हैं। यहां कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिनसे आप सर्दियों में अपनी आंखों की रक्षा कर सकेंगे और आपकी ड्राई आंख का उपचार करने की जरूरत भी काफी कम हो जायेगी।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या शर्मा के मुताबिक, हीटर से निकलने वाली गर्म हवा आपकी आंखों को इरिटेट कर सकती है खासकर जब आप कॉन्टैक्ट लेंस (चश्मा) पहनते हों तब। ड्राई आंख होने से बचाने के लिए घर की उस जगह में सीधे तौर पर जाकर न बैठें जहां हीटर लगा हो।
हीटर, खासकर कार में लगे हुए हीटर ड्राई आई की समस्या उत्पन्न करते हैं क्योंकि वह आस पास के वातावरण को गर्म हवाओं के जरिए काफी ड्राई कर देते हैं। इस हीट के माध्यम से हमारे आंसू वाष्प (एवापोरेट) हो जाते हैं और आंख असुरक्षित हो जाती है।
आप कार हीटर्स को रीडाइरेक्ट कर सकते हैं ताकि उनकी हवा सीधे आपके मुंह पर आकर न लग पड़े। अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो घर या बाहर अगर हीटर चल रहा है तब इन लेंस की बजाए आई ग्लासेस पहन लें।
ड्राइनेस कम करने के लिए लुब्रिकेंट ड्रॉप्स का प्रयोग किया जा सकता है। एंटी इन्फ्लेमेटरी दवाइयां भी मदद कर सकती हैं। अगर आपको अब भी लक्षण दिखते हैं तो आंखों के डॉक्टर के पास जाएं। आपके डॉक्टर ड्राई आई की गम्भीरता देखेंगे और इस हिसाब से ही आपका उपचार कर पायेंगे।
आप अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करके भी शरीर में हाइड्रेशन एड कर सकते हैं। जैसे पानी, जूस और दूध आदि को पी सकते हैं। अधिक मात्रा में कॉफी और चाय का सेवन न करें। रोजाना आपको 2.5 से 3 लीटर तरल पदार्थों का सेवन तो अवश्य ही करना चाहिए।
(इनपुट्स: डॉ. सौम्या शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट, शार्प साईट आई हॉस्पिटल्स)
Follow us on