• हिंदी

Heart Problem: हार्ट रोगों की तरफ इशारा करते हैं, शरीर में दिखने वाले ये लक्षण

Heart Problem: हार्ट रोगों की तरफ इशारा करते हैं, शरीर में दिखने वाले ये लक्षण
हार्ट प्रॉब्लम को दिखाते हैं शरीर के ये लक्षण

Early sign of heart problems: यदि आपको कोई हार्ट संबंधी समस्या होने वाली है तो इसके संकेत आपको काफी पहले मिलने शुरू हो जाते है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सामान्य संकेत जो हार्ट रोगों की ओर इशारा करते हैं।

Written by intern23.seo |Published : September 23, 2023 10:43 AM IST

आज हमारे जीवन में तनाव और चिंता ने घर कर लिया है। हर दूसरा आदमी आज किसी न किसी बात से तनाव में बना रहता है, जिससे हार्ट संबंधी रोगों के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। कुछ साल पहले तक ये माना जाता था कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कम हार्ट संबंधी रोग होते है, लेकिन आज महिलाएं भी बड़ी संख्या में इससे प्रभावित हो रही हैं। हालांकि ये बात भी सच है कि हार्ट रोग होने से काफी पहले हमारा शरीर कुछ इस तरह के संकेत देने लगता है, जिन्हें समय रहते समझ लिया जाए तो इसके घातक परिणामों को काफी हद तक टाला जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में जो बताते हैं कि आपका दिल अब समस्या की ओर बढ़ रहा है।

5 लक्षण जो बताते हैं हार्ट प्रॉब्लम  (5 symptoms that indicate heart problems)

1. बेचैनी और सीने में दर्द (discomfort and chest pain)

बेचैनी के साथ-साथ सीने में दर्द होना बिगड़ती हार्ट की सेहत का सबसे आम लक्षण है। जब आपके सीने में अचानक दबाव और सिकुड़न जैसा महसूस हो और ये कमर के साथ कंधों और गर्दन तक जाए तो ये ईशारा है कि अब आपको अपने हार्ट का चेकअप करा लेना चाहिए।

2. सांस लेने में कठिनाई (difficulty in breathing)

किसी भी शारीरिक परिश्रम और भागदौड़ में बहुत अधिक सांस का फूलना कमजोर होते हार्ट की पहली निशानी है। इसके अलावा यदि आपको बैठे-बैठे भी सांस फूलने की समस्या हो रही है, तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि ये आपके लिए घातक हो सकता है।

Also Read

More News

3. असामान्य धड़कन (abnormal heartbeat)

दिल की धड़कनों का सामान्य से ज्यादा तेज हो जाना, इस बात का संकेत है कि आपका हार्ट किसी समस्या की ओर बढ़ रहा है। हालांकि कभी-कभी ये सामान भी हो सकता है लेकिन यदि आप अक्सर ऐसा महसूस कर रहे हैं तो बिना देरी किए चिकित्सकीय परामर्श लें।

4. शरीर में सूजन ( body swelling)

यदि आपके शरीर में अनावश्यक रूप से सूजन आ रही है तो ये इस बात को ओर इशारा है कि आपका दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। हाथ, पैर, जोड और तलवों में आई सूजन को हार्ट फेल होने का पहला संकेत माना जाता है।

5. बहुत अधिक खर्राटे (excess of snoring)

यदि आप सोते समय थोड़े बहुत खर्राटे लेते हैं तो ये एक सामान्य बात है लेकिन कोई व्यक्ति सोते समय बहुत अधिक खर्राटे लेता है और हांफने लगता है तो ये स्लीप एपनिया का संकेत हो सकता है। यदि आपके साथ इस तरह की समस्या है तो बिना देर किए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Disclaimer- ये लेख आपकी जानकारी के लिए है, जिसका उद्देश्य आपको जागरूक करना है। यदि आप बताए गए किसी भी लक्षण का सामना कर रहे हैं तो बिना देर किए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।