स्रोत – IANS Hindi भारत में मधुमेह जहां तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं 3217 चिकित्सकों पर एक सर्वेक्षण किया गया जिसमें 70 प्रतिशत चिकित्सकों ने माना कि आलसी जीवनशैली मधुमेह बढ़ने का प्रमुख कारण बन रहा है जो वैज्ञानिक तौर पर भी माना जा चुका है। ईमैडिनेक्सस ने 3217 चिकित्सकों पर एक सर्वेक्षण किया जिसमें डायबिटीज के न सिर्फ कारणों बल्कि इसके फैलने पर कैसे नियंत्रण रखा जा सके इस हल के बारे में भी पता किया गया। सर्वेक्षण के नतीजों में 70 प्रतिशत चिकित्सकों ने कहा कि आलसी जीवनशैली मधुमेह बढ़ने का प्रमुख कारण बन रहा है