शुक्रवार सुबह भारतीय सिनेमा जगत के लिए दुख भरा रहा। क्योंकि हिन्दी फिल्म जगत के मशहुर अभिनेता अोम पुरी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनका आज सुबह घर पर ही दिल का दौरा पड़ा और उनका देहावसान हो गया। वे 66 साल के थे। उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। वह हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे। उनका योगदान भारत के साथ-साथ ब्रिटिश और अमेरिकी सिनेमा जगत में भी है। उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है। कई फिल्मी