मूल स्रोत: IANS Hindi अगर आपके शिशु को फ्लू टौंसिल या सर्दी-खांसी जैसी आम बीमारी होती है तो आपको नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए इससे टाइप 1 डाइबिटीज़ होने का बढ़ता है खतरा। नवजात के प्रथम छह महीने के दौरान श्वसन तंत्र में संक्रमण जैसे सर्दी-खांसी फ्लू टौंसिल कफ वाली खांसी और नीमोनिया के होने से बच्चों में टाइप 1 मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है। एक नए शोध से यह जानकारी मिली है। इस शोध के निष्कर्षो में कहा गया है कि बच्चों के शुरुआती छह महीने उसके शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास के लिए अहम होते हैं जो टाइप