स्रोत - IANS Hindi एलईडी लाइट न सिर्फ बिजली की खपत को कम करती है बल्कि ये आपकी सेहत को फायदे भी पहुंचा सकती है। वैज्ञानिकों ने एलईडी लाइट्स का एक नया रूप बनाने में कामयाबी हासिल की है जिसमें ल्यूमिनेसेंट प्रोटीन को रबर में परिवर्तित कर उपयोग किया जाता है। इससे न सिर्फ लागत घटती है। बल्कि यह मूड को भी ठीक करता है और आंखों को भी आराम पहुंचाता है। नए बायो-एलईडी लाइट्स में नीले हरे और लाल रबर की परतों का प्रयोग किया गया है जो देखने में बिल्कुल सामान्य एलईडी लाइट की तरह नजर आती है लेकिन