मेनोपॉज (रजोनिवृत्ति) की शुरुआत या पेरीमीनोपॉज अनियमित मासिक धर्म और अंतिम मासिक धर्म के बीच की अवधि होती है। इस दौरान जनन प्रक्रिया के आवश्यक हार्मोन में बदलाव होते हैं जिसके कारण कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं जैसे- पीरियड या मासिक धर्म में अनियमितता प्रजनन क्षमता में कमी वसोमोटर के लक्षण एवं अनिद्रा जैसी समस्या हो सकती है। एक शोध में पेरीमेनोपॉज सिंड्रोम और मूड डिसआर्डर की गंभीरता से गुजर रही महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव और खतरों का अध्ययन किया गया है। इन दोनों से उम्र कब्ज पीरियड व्यक्तित्व की खासियतें और कामकाजी स्तर बेहद अहम भूमिका