जाड़े का मौशम शुरू हुआ कि नहीं बच्चों को सर्दी खांसी गले में दर्द होने से लेकर एनफ्लुएंजा (फ्लू) वायरल बुखार सबसे ज्यादा होता है। क्लास में एक बच्चे को हुआ कि नहीं दूसरों को भी होने लगता है। चलिये जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होने की वजह से बच्चे इसका शिकार जल्दी हो जाते हैं। अचानक बुखार हो जाना सिरदर्द मांसपेशियों में दर्द और बेचैनी के साथ साथ खराब गला सरसराहट नाक बहना और सांस प्रणाली की समस्याएं होना आदि सामान्य फ्लू के लक्षण हैं।बच्चों में फ्लू के लक्षण जुकाम और सांस प्रणाली के ऊपरी