मूल स्रोत: IANS Hindi इंटरनेट सिर्फ बच्चों के लिए ज्ञान प्राप्त करने का ही पथ नहीं है वरन् इसके द्वारा उनका जीवन अभिशाप के साये में भी पड़ सकता है। क्या आपको पता है ऑनलाइन पर बच्चों का सेक्सचुअली हैरास किया जा सकता है? इस काम में अजनबी के साथ करीबी रिश्तेदार भी भाग ले सकते हैं। इंटरनेट पर सपंर्क कर बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों में केवल अजनबी व्यक्ति ही शामिल नहीं होते हैं। एक नए शोध के मुताबिक प्रत्येक चार में एक बच्चे का ऑनलाइन यौन उत्पीड़िन उसका कोई करीबी या रिश्तेदार करता है। इस अध्ययन का नेतृत्व मिशिगन स्टेट