आजकल दिल का दौरा पड़ने का खबर आम हो गया है। हर दो दिन में इसका खबर सुनने को मिलता है। क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों हो रहा है? असल में अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी इसका एक कारण तो है साथ ही हद से ज्यादा परिश्रम तनाव थकान के कारण अनावश्यक क्रोध भावनात्मक परेशानी भी हार्ट एटैक होने का कारण बन जाता है। ये सारे आज के लोगो के लाइफस्टाइल के लिए आम बात हो गई है। क्रोध भावनात्मक रूप से परेशान होने या भारी शारीरिक श्रम करने से हृदयाघात का खतरा काफी बढ़ सकता है। बड़े पैमाने पर किए