ब्रोक्ली का नाम सुनते ही कम ही लोग होंगे जो खुश होकर इस सब्जी को खाते होंगे। लेकिन हाल ही के एक रिसर्च से ये पता चला है कि ब्रोक्ली खाने से पुरूषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम हो जाता है। क्योंकि ब्रोकली (हरी फूलगोभी) और सल्फोराफेन की उच्च मात्रा वाली सब्जियों के सेवन से प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा कम होता है। पुरुषों के बीच वैश्विक स्तर पर प्रोस्टेट कैंसर दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है। पुरूषों को प्रोस्टेट को हेल्दी रखने के लिए अपने डायट में फल-सब्जियां सी-फूड नट और सीड्स सोयाबीन आदि शामिल करना