भारतीय मसाले अपने स्वाद खूश्बू के साथ-साथ अपनी चिकित्सिय गुणों के लिए लोकप्रिय हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन मसाला है तेजपत्ता। आमतौर पर लोग तेजपत्ते का इस्तेमाल अपने भोजन में तड़के के लिए करते हैं। लेकिन हेल्दी रहने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हम बताते हैं तेजपत्ता खाने के बेहतरीन फायदे। टाइप-2 डाइबीटिज का खतरा कम करता है- इसको पावडर के रूप में चूर्ण करके रोज सेवन करने से यह ब्लड-ग्लूकोज ट्राइग्लिसेराइड और कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करके टाइप-2 डाइबीटिज के खतरे को कम करने में मदद करता है। तेजपत्ता का पावडर बनाकर रोजाना थोड़ा-थोड़ा