भला ऐसा कौन होगा जिसे चॉकलेट खाना पसंद न हो! हर तरह के और हर उम्र के व्‍यक्ति को चॉकलेट खाना पसंद होता है। चॉकलेट खाने के फायदों (chocolate benefits) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अगर आपका मूड ऑफ है तो एक टुकड़ा चॉकलेट खाकर देखें इससे मूड (chocolate improves mood) तुंरत सही होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि स्‍वादिष्‍ट चॉकलेट को खाने से कई तरह के नुकसान भी होते हैं। जानें चॉकलेट खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे (chocolate benefits) और नुकसान होते हैं- डार्क चॉकलेट बूस्ट हैप्पी हार्मोंस डार्क चॉकलेट (Chocolate benefits in hindi)