टीबी रोग को तपेदिक क्षय और यक्षमा जैसे कई नामों से जाना जाता है। तपेदिक संक्रामक रोग होता है जो माइकोबैक्टिरीअम टूबर्क्यूलोसस (mycobacterium tuberculosis) नामक जीवाणु के कारण होता है। तपेदिक के मूल लक्षणों में खाँसी का तीन हफ़्तों से ज़्यादा रहना थूक का रंग बदल जाना या उसमें रक्त की आभा नजर आना बुखार थकान सीने में दर्द भूख कम लगना साँस लेते वक्त या खाँसते वक्त दर्द का अनुभव होना आदि। टीबी के बीमारी से घबराने की ज़रूरत नहीं है इसका इलाज संभव है। इस बीमारी से टीकाकरण या साफ सफाई रखने से बचा जा सकता है। यक्षमा