• हिंदी

क्या आप भी शेयर करते हैं दूसरों के साथ हेडफोन? तो आज से ही बदल लें आदत, जानें इसके गंभीर नुकसान

क्या आप भी शेयर करते हैं दूसरों के साथ हेडफोन? तो आज से ही बदल लें आदत, जानें इसके गंभीर नुकसान

जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के इयरबड्स या हेडफोन को यूज करते हैं, तो इससे कई हानिकारक बैक्टीरिया आपके कान में ट्रांसफर हो सकते हैं, जो आपके कान को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Written by Atul Modi |Published : September 26, 2023 7:38 PM IST

इन दिनों लोगों में ईयरबड्स या हेडफोन लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। आप देखेंगे कि ट्रेन या बस में सफर करते समय, ऑफिस में काम करते हुए या घर पर लेटे-लेटे ही मोबाइल यूज करते समय, हर वक्त कान में ईयरबड्स या हेडफोन लगाए रखते हैं। इनकी मदद से म्यूजिक सुनते-सुनते टाइम पास बहुत आसानी हो जाता है। लेकिन हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको लंबे समय तक लगातार इनके प्रयोग से बचना चाहिए। क्योंकि इनके अधिक प्रयोग से आपके कानों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसके अलावा, लोग अपने इयरबड्स या हेडफोन को दूसरों के साथ काफी शेयर भी करते हैं। एक-दूसरे से मांगकर इनका प्रयोग करना इन दिनों काफी आम हो गया है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि हेडफोन शेयर करने की ये आदत, आपके कानों के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसके कारण आपके कानों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है और बहरेपन का शिकार भी हो सकते हैं। इस लेख हम आपको ईयरबड्स और हेडफोन शेयर करने से होने वाले कुछ नुकसान बता रहे हैं..

इयरबड्स और हेडफोन शेयर करने से होने वाले कुछ नुकसान- Side Effects Of Sharing Wireless Earbuds In Hindi

फैल सकता है संक्रमण

अगर किसी व्यक्ति के कान में इन्फेक्शन है और आप उसका यूज किया हुआ हेड फोन लगाते हैं, तो इसकी काफी अधिक संभावना है कि इन्फेक्शन के बैक्टीरिया आपके कान में भी ट्रांसफर हो जाएंगे। इससे आपके कान में भी इन्फेक्शन हो सकता है।

कान में हो सकता है बैक्टीरियल संक्रमण

आपको बता दें कि हमारे खान को स्वस्थ रखने के लिए उनमें कुछ स्वस्थ बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। लेकिन हर व्यक्ति के कान में अलग तरह के बैक्टीरिया होते हैं। हेडफोन शेयर करने से ये बैक्टीरिया एक दूसरे के साथ मिलकर संक्रमण को जन्म देते हैं। यह हमारी ईयर वैक्स को भी प्रभावित कर सकता है, जो हमारे कानों को बाहरी गंदगी और संक्रमण से बचाती है।

कान में खुजली और पानी आने की समस्या

अगर आप लगातार ईयरबड्स दूसरों के साथ शेयर करते हैं और फिर उनका यूज करते हैं, तो इससे कान में एलर्जी, दाने, कान से पानी आना और बहुत खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसा अधिक गंदगी और इन्फेक्शन के कारण होता है।

इयरबड्स और हेड फोन को यूज करने का स्वस्थ तरीका क्या है?

  • अगर आप ईयरबड्स या हेड फोन यूज करते हैं और अपने कानों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी सावधानी बरतने की जरूरत होती है जैसे, लंबे समय तक इनका प्रयोग करने से बचें।
  • अगर आपने ईयरबड्स किसी के साथ शेयर किया है, तो इसका प्रयोग करने से पहले इसे डिसइनफेक्ट जरूर करें। ऐसा दूसरे व्यक्ति के हेड फोन यूज करने से पहले भी करें।
  • हेड फोन यूज करने से पहले हमेशा उन्हें एक बार साफ जरूर करें। ध्यान रखें कि हेड फोन गीले नहीं होने चाहिए। कान की भी समय-समय पर सफाई करें।